ePrivacy and GPDR Cookie Consent by Cookie Consent RPSC JE EXAM RE-TOTALLING 2018/आरपीएससी सहायक अभियंता सफल अभ्यर्थी पुनः गणना - GYANDHARA HARSOLI ( ज्ञानधारा हरसौली )

Breaking News

प्री बीएसटीसी परीक्षा 2021 का विज्ञापन जारी, 09 जून 2021 से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, सितंबर में हो सकती है परीक्षा,बीएसटीसी की संपूर्ण जानकारी के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें CLICK HERE प्री बीएसटीसी परीक्षा 2021 की संपूर्ण जानकारी के लिए बीएसटीसी की अधिकृत वेबसाइट पर ही विजिट करें प्री बीएसटीसी 2021 अधिकृत वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- CLICK HERE पीटीईटी 2021 परीक्षा हेतु आवेदन की तिथि एक बार फिर 20 जून तक बढ़ा दी गई है पीटीईटी की अधिकृत वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें :- CLICK HERE

RPSC JE EXAM RE-TOTALLING 2018/आरपीएससी सहायक अभियंता सफल अभ्यर्थी पुनः गणना

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए फिर से गणना करने का मौका दिया :-



RPSC JE Recruitment 2018 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी), अजमेर ने सहायक अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी) प्रतियोगी परीक्षा 20218 में असफल अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की री-टोटलिंग (पुन: गणना) का एक और मौका दिया है। आरपीएससी के लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, जेई भर्ती की मुख्य परीक्षा का परिणाम 04-03-2021 को जारी किया गया था।  नियमानुसार इस रिजल्ट में असफल अभ्यर्थियों से 7 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 तक प्राप्तांकों की री-टोटलिंग कराने के लिए आवेदन मांगे गए थे।

इस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया गया था। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को री-टोटलिंग के लिए आवेदन करने को 10 दिन का और मौका दिया जा रहा है।

जो अभ्यर्थी अपनी कॉपी की जांच फिर से करवाना चाहते हैं वे 15 जून से 24 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं इसके बाद ऑनलाइन लिंक को निष्क्रिय कर दिया जाएगा !

रिटोटलिंग आवेदन करने का ऑनलाइन लिंक :- यहां क्लिक करें

उत्तर पुस्तिकांओं में प्राप्त अंकों की री-टोटलिंग के लिए सादा कागज पर प्रार्थना पत्र व वेबसाइट से प्रिंट की हुई रिजल्ट की कॉपी के साथ आयोग को भेज सकते हैं। इसके साथ ही प्रति प्रश्न 25 रुपए की दर से भारतीय पोस्टल ऑर्डर भी संलग्न करना होगा। प्रार्थना पत्र में री टोटलिंग वाले विषयों का स्पष्ट उल्लेख करें और प्रश्नों की संख्या के हिसाब से शुल्क जमा कराएं।

इसके अलावा यदि आपकी कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपकी कमेंट के आधार पर आपकी समस्या के समाधान का पूर्ण प्रयास करेंगे इसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल :- GYANDHARA HARSOLI के सामने दिए गए लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं :- यूट्यूब चैनल का लिंक

यदि शिक्षा और रोजगार से जुड़ी कोई समस्या है तो यहां पर आप का 100% समाधान किया जाता है क्योंकि प्रदेश ही नहीं देश भर के बेरोजगार अभ्यर्थियों को समर्पित इस चैनल पर हम आपके कमेंट मेरे जवाब कार्यक्रम में अभ्यर्थियों की प्रत्येक समस्याओं का लाइव समाधान करते हैं इसलिए अपने शिक्षा से जुड़े प्रत्येक समस्या के लिए आप हमसे जुड़ सकते हैं !

कोई टिप्पणी नहीं

यदि आपकी कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं