ePrivacy and GPDR Cookie Consent by Cookie Consent Guest faculty teachers vacancy 2021/ गेस्ट फैकल्टी अध्यापक भर्ती विज्ञापन :- - GYANDHARA HARSOLI ( ज्ञानधारा हरसौली )

Breaking News

प्री बीएसटीसी परीक्षा 2021 का विज्ञापन जारी, 09 जून 2021 से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, सितंबर में हो सकती है परीक्षा,बीएसटीसी की संपूर्ण जानकारी के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें CLICK HERE प्री बीएसटीसी परीक्षा 2021 की संपूर्ण जानकारी के लिए बीएसटीसी की अधिकृत वेबसाइट पर ही विजिट करें प्री बीएसटीसी 2021 अधिकृत वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- CLICK HERE पीटीईटी 2021 परीक्षा हेतु आवेदन की तिथि एक बार फिर 20 जून तक बढ़ा दी गई है पीटीईटी की अधिकृत वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें :- CLICK HERE

Guest faculty teachers vacancy 2021/ गेस्ट फैकल्टी अध्यापक भर्ती विज्ञापन :-

 

Guest faculty teachers vacancy 2021/

गेस्ट फैकल्टी अध्यापक भर्ती विज्ञापन :-


 प्रदेश के बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी आपको बता दें , कि प्रदेश की सरकारी कॉलेजों में अब अतिथि अध्यापकों की भर्ती जल्द की जाएगी इसके संबंध में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है , क्योंकि बजट घोषणा के दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के कॉलेजों में रिक्त पड़े व्याख्याताओं के पदों को गेस्ट फैकल्टी टीचर से भरने की अनुमति प्रदान की थी इसी के तहत अब प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी टीचर्स की भर्ती की जाएगी जहां कुल स्वीकृत पोस्ट के 60% से अधिक खाली हो इसके लिए प्रदेश सरकार ने विद्या संबल योजना लागू की है

गेस्ट फैकल्टी अध्यापक से कार्य करवाने के संबंध में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने निम्न दिशानिर्देश जारी की है :-

१.    ऐसे महाविद्यालय जो वर्ष 2019 2020 तथा 2021 में स्थापित हुए हैं उनके लिए गेस्ट फैकल्टी अध्यापकों की व्यवस्था नोडल महाविद्यालय के द्वारा की जाएगी !

२.    गेस्ट फैकल्टी अध्यापक के रूप में ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे जो आयुक्तालय के द्वारा निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखते हैं जिनकी आयु सीमा 21 वर्ष से कम नहीं हो इसके अलावा कॉलेज शिक्षा से सेवानिवृत्त सहायक आचार्य भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं !

३.    नवीन युक्तियां स्थानांतरण के द्वारा उच्च पद के भर जाने पर गेस्ट फैकल्टी अध्यापक की सेवा स्वत ही समाप्त समझी जावेगी! यदि किसी एक विषय पर दो या अधिक गेस्ट फैकल्टी अध्यापक हैं तो सबसे न्यूनतम वरीयता वाले को मुक्त किया जाएगा !

४.    गेस्ट फैकल्टी अध्यापक की नियुक्ति केवल कालांश में अध्यापन कार्य के लिए की जावेगी उनसे किसी भी प्रकार का प्रशासनिक कार्य नहीं करवाया जाएगा !

५.    गेस्ट फैकल्टी अध्यापक की नियुक्ति केवल एक शैक्षणिक सत्र के लिए ही की जाएगी उसके द्वारा भविष्य में किसी भी प्रकार से स्थाई होने का दावा नहीं किया जाएगा इसके संबंध में शपथ पत्र भी देना होगा !

६.    गेस्ट फैकल्टी अध्यापक की नियुक्ति नोडल महाविद्यालय के एक पैनल के द्वारा की जाएगी इस पैनल का अनुमोदन आयुक्तालय स्तर पर शिक्षा निदेशक स्तरीय अधिकारी के अनुमोदन के पश्चात ही किया जाएगा !

७.   गेस्ट फैकल्टी अध्यापक के चयन के मापदंड इस प्रकार से रहेंगे :-

*स्नातक एवं स्नातकोत्तर के प्रतिशत के आधार पर अधिकतम अंक = 40 अंक

*‌ पीएचडी डिग्री के अंक = 25 अंक

* एम फिल डिग्री के अंक 60% होने पर = 5 अंक

* शोध प्रकाशन के अंक = 6 अंक

* पोस्ट डॉक्टर के अंक = 10 अंक

*राष्ट्रीय पुरस्कार के अंक = 3 अंक

* राज्य पुरस्कार के अंक = 2 अंक

      .     वेतनमान :-

v असिस्टेंट प्रोफेसर को प्रति कालांश ₹800 प्रदान किए जाएंगे !

v एसोसिएट प्रोफेसर को प्रति कालांश ₹1000 दिए जाएंगे !

v प्रोफेसर को प्रति कालांश 12 सो रुपए दिए जाएंगे !

नियुक्ति के समय दिए जाने वाले शपथ पत्र का प्रारूप कुछ इस प्रकार रहेगा :-



 

 

              

   

 

 

कोई टिप्पणी नहीं

यदि आपकी कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं