ePrivacy and GPDR Cookie Consent by Cookie Consent Post matric scholarship scheme 2020 to 21/उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2020-21 - GYANDHARA HARSOLI ( ज्ञानधारा हरसौली )

Breaking News

प्री बीएसटीसी परीक्षा 2021 का विज्ञापन जारी, 09 जून 2021 से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, सितंबर में हो सकती है परीक्षा,बीएसटीसी की संपूर्ण जानकारी के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें CLICK HERE प्री बीएसटीसी परीक्षा 2021 की संपूर्ण जानकारी के लिए बीएसटीसी की अधिकृत वेबसाइट पर ही विजिट करें प्री बीएसटीसी 2021 अधिकृत वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- CLICK HERE पीटीईटी 2021 परीक्षा हेतु आवेदन की तिथि एक बार फिर 20 जून तक बढ़ा दी गई है पीटीईटी की अधिकृत वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें :- CLICK HERE

Post matric scholarship scheme 2020 to 21/उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2020-21

 पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम राजस्थान 2021/uttar matric chhatravriti yojana Rajasthan 2020 -21



परिचय :- राजस्थान सरकार के अंतर्गत “ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर “ द्वारा राजस्थान के मूल निवासियों के लिए राजकीय तथा मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थान में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है !

विभिन्न जाति वर्ग के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाएं :-

  • v  अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना
  • v  अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति योजना
  • v  विशेष समूह योजना ( पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग)
  • v  अन्य पिछड़ा वर्ग
  • v  आर्थिक पिछड़ा वर्ग
  • v  विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु
  • v  मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा योजना

v  छात्रवृत्ति हेतु पात्र शिक्षण संस्थान :-

  • v  राज्य की राजकीय अथवा निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान
  • v  राज्य के बाहर की राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान
  • v  (नोट :- कक्षा 11 एवं 12 के लिए केवल राजकीय शिक्षण संस्थान )

v  ऑनलाइन आवेदन पोर्टल :-

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :-

  • सत्र 2020-21 के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 8 अक्टूबर 2020 को विज्ञप्ति जारी की गई थी इसके बाद से आवेदन करने की अंतिम तिथि इस प्रकार रही :-

विषय वस्तु

आवेदन प्रारंभ तिथि

आवेदन अंतिम तिथि

प्रारंभ में ऑनलाइन आवेदन की तिथि

1 अक्टूबर 2020

30 नवंबर 2020

1 दिसंबर 2020 को आवेदन तिथि बढ़ाई गई

30 नवंबर 2020

31 जनवरी 2021

29 जनवरी 2021 को आवेदन की तिथि फिर बढ़ाई गई

31 जनवरी 2021

28 फरवरी 2021

3 मार्च 2021 को आवेदन तिथि फिर बढ़ाई गई

28 फरवरी 2021

31 मार्च 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ाई

31 मार्च 2021

7 जून 2021

7 जून 2021 को आवेदन तिथि फिर बढ़ाई गई

7 जून 2021

21 जून 2021

 

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आय सीमा :-

विभिन्न जाति वर्ग योजनाएं

आयकर सीमा

विशेष विवरण

अनुसूचित जाति योजना-SC

2.50 लाख

-

अनुसूचित जनजाति योजना-ST

2.50 लाख

-

विशेष समूह योजना-SBC

2.50 लाख

-

अन्य पिछड़ा वर्ग योजना-OBC

1.50 लाख

गत वर्ष की अंक तालिका में न्यूनतम 60% प्राप्तांक वाले निम्नलिखित 17 श्रेणियों वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं :-

बीपीएल कार्ड धारक का पुत्र / पुत्री

स्टेट बीपीएल कार्ड धारक का पुत्र या पुत्री

अंत्योदय कार्ड धारक का पुत्र या पुत्री

विधवा महिला स्वयं

विधवा का पुत्र या पुत्री

तलाकशुदा महिला स्वयं

तलाकशुदा महिला का पुत्र या पुत्री

विशेष योग्यजन स्वयं

विशेष योग्यजन का पुत्र या पुत्री

अनाथ बालक या बालिका !

डॉ आंबेडकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग- EBC

1.00 लाख

केवल राजकीय शिक्षण संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थी

डॉ आंबेडकर विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु - DNT

2.00 लाख

 

मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

5.00 लाख

सभी जाति के परिवारों के राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं (विभाग द्वारा सूचीबद्ध) में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं !

 

अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को निम्न दस्तावेज ऑनलाइन ही अपलोड करने होंगे :-

  • v  जाति प्रमाण पत्र
  • v  मूल निवास प्रमाण पत्र
  • v  आय घोषणा पत्र (केवल एक प्रश्न का मान होगा जो कि विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं )
  • v  विवाह प्रमाण पत्र (केवल विवाह होने की स्थिति में)
  • v  माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (अनाथ होने की स्थिति में)
  • v  तलाक होने का प्रमाण पत्र (तलाकशुदा महिला स्वयं अथवा उसके पुत्र पुत्री हेतु)
  • v  विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र (विशेष योग जन स्वयं अथवा उसके पुत्र पुत्री हेतु)
  • v  पति का मृत्यु प्रमाण पत्र (विधवा स्वयं अथवा उसके पुत्र पुत्री हेतु)
  • v  गत अंतिम परीक्षा के अंक तालिका (नहीं होने पर प्रमाण पत्र)
  • v  फीस की मूल रसीद

आयकर प्रमाण पत्र के संबंध में दिशा निर्देश :-

  • v  आयकर प्रमाण पत्र उसी सत्र का नवीनतम होना अनिवार्य है !
  • v  आयकर प्रारूप एक पृष्ठीय (जो कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है !)
  • v  पिता जीवित होने की स्थिति में पिता द्वारा
  • v  पिता की मृत्यु होने की स्थिति में माता द्वारा
  • v  माता-पिता दोनों की मृत्यु होने की स्थिति में संरक्षक द्वारा
  • v  माता-पिता एवं संरक्षक तीनों नहीं होने की स्थिति में स्वयं द्वारा
  • v  विवाहित महिला होने की स्थिति में पति द्वारा
  • v  माता-पिता नियोजित होने की स्थिति में नियुक्त द्वारा जारी आयकर प्रमाण पत्र मान्य होगा !

छात्रवृत्ति पोर्टल का जनाधार से संबंध :-

यदि कोई विद्यार्थी अपने डेटा में संशोधन कराना चाहता है तो उसे अपना जन आधार पोर्टल अपडेट कराना होगा क्योंकि निम्न सूचनाएं जनाधार से सीधा ली जाती है :-

  • v  विद्यार्थी का नाम
  • v  पिता का नाम
  • v  माता का नाम
  • v  धर्म
  • v  जाति
  • v  लिंग
  • v  आयु
  • v  मोबाइल नंबर
  • v  बैंक खाता संख्या

जनाधार और बैंक खाता :-

  • v  जन आधार तथा आधार नंबर के अभाव में विद्यार्थी की छात्रवृत्ति स्वीकृत नहीं होगी !
  • v  विद्यार्थी का स्वयं का बैंक खाता उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में छात्रवृत्ति जनाधार में अंकित परिवार के मुखिया के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी !
  • v  यदि विद्यार्थी अपने ही बैंक खाते में छात्रवृत्ति लेना चाहता है तो बैंक खाता उसका स्वयं का होना चाहिए जो कि केवाईसी पूर्ण हो तथा निर्धारित समय अंतराल में बैंक द्वारा उसमें लेन-देन भी जारी हो !

ज्ञानधारा हरसौली यूट्यूब चैनल / Gyandhara harsoli channel  :-

  • ü  शिक्षा और रोजगार से जुड़ी यदि आपकी किसी प्रकार की कोई समस्या है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को सामने दिए गए लिंक से ज्वाइन कर सकते हैं :- यहां क्लिक करें !
  • ü  BSTC, PTET, REET, SCHOOL, COLLEGE शिक्षा से जुड़ी कोई समस्या है तो आप हमें हमारे यूट्यूब चैनल पर कमेंट करके जरूर बताइएगा! आपकी केमेंट के आधार पर आपकी समस्या के समाधान का पूर्ण प्रयास करेंगे !

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं

यदि आपकी कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं