ePrivacy and GPDR Cookie Consent by Cookie Consent Auto process bill objection correction process/ऑटो प्रोसेस बिल ऑब्जेक्शन में होने पर उनको सुधारने का प्रोसेस - GYANDHARA HARSOLI ( ज्ञानधारा हरसौली )

Breaking News

प्री बीएसटीसी परीक्षा 2021 का विज्ञापन जारी, 09 जून 2021 से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, सितंबर में हो सकती है परीक्षा,बीएसटीसी की संपूर्ण जानकारी के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें CLICK HERE प्री बीएसटीसी परीक्षा 2021 की संपूर्ण जानकारी के लिए बीएसटीसी की अधिकृत वेबसाइट पर ही विजिट करें प्री बीएसटीसी 2021 अधिकृत वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- CLICK HERE पीटीईटी 2021 परीक्षा हेतु आवेदन की तिथि एक बार फिर 20 जून तक बढ़ा दी गई है पीटीईटी की अधिकृत वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें :- CLICK HERE

Auto process bill objection correction process/ऑटो प्रोसेस बिल ऑब्जेक्शन में होने पर उनको सुधारने का प्रोसेस

-: ऑटो प्रोसेस बिल  ऑब्जेक्शन में होने पर उनको सुधारने का प्रोसेस :-

               -: नए अपडेट के अनुसार :-


*बिल में ऑब्जेक्शन होने पर बिल होम पेज पर ही लॉगिन करते ही प्रदर्शित हो कर सिस्टम सूचित करेगा ।*

*सबसे पहले ऑब्जेक्शन बिल को DDO लेवल पर Authorization Tab से बिल को Revert करें।*


(1) बिल रिवर्ट करने के बाद  Authorization Tab में ही *View Bill Objection Status* में जाकर बिल का विस्तृत Objection Check करें। यदि Objection Documents अपलोड करने सम्बन्धी या पर्याप्त बजट नहीं होने का ऑब्जेक्शन है तो यहीं पर सम्बन्धित Documents अपलोड कर Submit  कर Objection को Clear करें।

कुछ समय बाद वह बिल  *Salary Bill Confrimation* Tab में शो होगा वहा अपलोड किये गए Documents Show होंगे उन्हें Download कर चेक कर लेवें साथ ही E-signed Report भी चेक कर लेवें यदि Reports बिल्कुल सही है तो उस बिल को *Salary Confirmation For Treasury*  Option से OTP Based Verify कर ट्रेजरी को फॉरवर्ड कर देवें।


(2) बिल में कोई अमाउंट सम्बन्धित ऑब्जेक्शन है तो बिल को रिवर्ट करने के बाद  ऑब्जेक्शन बिल *Salary Bill Confirmation*  टैब में शो होगा । वहां से बिल को रिजेक्ट कर कार्मिक की Pay Details को सही कर बिल में आवश्यक सुधार कर अपडेट कर छोड़ देवें ।

बिल अपने आप Schedule में आने पर  ऑटो प्रोसेस हो कर DDO फॉरवर्ड पूरा हो जाएगा उसके कुछ समय बाद *Salary Bill Confrimation* टैब में ही उसे पुनः देखे जिसमे अपलोड Documents एवं E-signed  Report को चेक कर लेवें एवं  सही होने पर उस बिल को *Salary Confirmation For Treasury*  Option से OTP Based Verify कर ट्रेजरी को फॉरवर्ड कर देवें।

 


*नॉट:-किसी कारण से बिल की Signed Report जनरेट नही होती है तो नए अपडेट के अनुसार उस बिल का Reference नम्बर  सम्बंधित कोष/उपकोष कार्यालय को बताकर उनको अपनी समस्या बतावें एवं कुछ समय बाद E-signed  Report जनरेट हो जायेगी।*


कोई टिप्पणी नहीं

यदि आपकी कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं