ePrivacy and GPDR Cookie Consent by Cookie Consent Reet exam new syllabus 2021/रीट सिलेबस में इस बार 25 नए टॉपिक जुड़े/इनमें से 16 अंकों के सवाल आने की संभावना - GYANDHARA HARSOLI ( ज्ञानधारा हरसौली )

Breaking News

प्री बीएसटीसी परीक्षा 2021 का विज्ञापन जारी, 09 जून 2021 से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, सितंबर में हो सकती है परीक्षा,बीएसटीसी की संपूर्ण जानकारी के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें CLICK HERE प्री बीएसटीसी परीक्षा 2021 की संपूर्ण जानकारी के लिए बीएसटीसी की अधिकृत वेबसाइट पर ही विजिट करें प्री बीएसटीसी 2021 अधिकृत वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- CLICK HERE पीटीईटी 2021 परीक्षा हेतु आवेदन की तिथि एक बार फिर 20 जून तक बढ़ा दी गई है पीटीईटी की अधिकृत वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें :- CLICK HERE

Reet exam new syllabus 2021/रीट सिलेबस में इस बार 25 नए टॉपिक जुड़े/इनमें से 16 अंकों के सवाल आने की संभावना

 रीट सिलेबस में इस बार 25 नए टॉपिक जुड़े, इनमें से 16 अंकों के सवाल आने की संभावना, विद्यार्थी उलझन में

रीट एग्जाम सिलेबस में इस बार साइंस, मैथ्स, हिंदी में कई नए टॉपिक जोड़े गए हैं। नए टॉपिक से 16 अंकों के सवाल आने की संभावना है। नए टॉपिक को लेकर अभ्यर्थी उलझन में हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स अलग अलग बुक्स बढ़ रहे हैं। क्योंकि नए टॉपिक में विषय वस्तु ज्यादा है। ऐसे में अभ्यर्थियों को इन टॉपिक को क्लियर करने में ज्यादा समय लग रहा है। एक्सपर्ट के अनुसार स्टूडेंट्स इनमें से ज्यादात्तर टॉपिक 6वीं से 12वीं तक की किताबों से आसानी से हल कर सकते हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार अलग-अलग विषयों में इस तरह से जोड़े गए हैं नए टॉपिक

विषय विशेषज्ञ ने बताया कि गणित में प्रायोगिकता, भिन्न व बहुभुज का टॉपिक पहली बार जोड़ा है जो 10वीं कक्षा के स्तर तक का आएगा। ज्यादातर स्टूडेंट्स इसे 12वीं स्तर का मान रहे हैं। इसलिए उन्हें क्लियर करने में समय ज्यादा लग रहा है। इन तीनों टॉपिक में से 3 अंकों के सवाल आएंगे। कक्षा 6 से 10वीं तक की साइंस की बुक में ये टॉपिक क्लियर हो रहे हैं। विद्युत धारा, चुंबकीय प्रभाव आदि के टॉपिक से 10वीं स्तर के सवाल पूछे जाएंगे। विज्ञान में 30 और गणित में 30 सवाल पूछे जाते हैं। इनमें से 7-8 सवाल टीचिंग मैथड से आएंगे। विज्ञान में यूनिट 5 में जैव विविधता तथा अनुकूलन का नया टॉपिक जुड़ा है। प्राकृतिक संसाधन तथा उर्जा के परंपरागत व गैर परंपरागत स्त्रोत, पर्यावरण कचरा प्रबंधन, कृषि प्रबंधन जोड़े गए हैं। कृषि प्रबंधन से एक सवाल आने की संभावना है। इनमें से कुल 3 अंकों के सवाल आने की संभावना है।

 

हिंदी में नए टॉपिक से 3 से 4 अंकों के सवाल आ सकते हैं :-

साइक्लॉजी विशेषज्ञ ने बताया कि इस बार कल्पना व तर्क, शिक्षण के प्रतिफल तीन टॉपिक जुड़े हैं। एजुकेशन साइक्लॉजी बेस पर ही रीट की मेरिट बनती हैं। गाइड की बजाय टेक्स्ट बुक पर फोकस करें। हिंदी विशेषज्ञ नवनीत शर्मा ने बताया कि हिंदी में इस बार विराम चिन्ह, एकार्थी शब्द, राजस्थानी भाषा का प्रयोग नए टॉपिक जोड़े गए हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं

यदि आपकी कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं