ePrivacy and GPDR Cookie Consent by Cookie Consent Smile 3.0 Format For Teachers/स्माइल 3.0 विषयाध्यापक, कक्षाध्यापक तथा स्माइल प्रभारी के दायित्व/प्रपत्र - GYANDHARA HARSOLI ( ज्ञानधारा हरसौली )

Breaking News

प्री बीएसटीसी परीक्षा 2021 का विज्ञापन जारी, 09 जून 2021 से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, सितंबर में हो सकती है परीक्षा,बीएसटीसी की संपूर्ण जानकारी के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें CLICK HERE प्री बीएसटीसी परीक्षा 2021 की संपूर्ण जानकारी के लिए बीएसटीसी की अधिकृत वेबसाइट पर ही विजिट करें प्री बीएसटीसी 2021 अधिकृत वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- CLICK HERE पीटीईटी 2021 परीक्षा हेतु आवेदन की तिथि एक बार फिर 20 जून तक बढ़ा दी गई है पीटीईटी की अधिकृत वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें :- CLICK HERE

Smile 3.0 Format For Teachers/स्माइल 3.0 विषयाध्यापक, कक्षाध्यापक तथा स्माइल प्रभारी के दायित्व/प्रपत्र

स्माइल कार्यक्रम के अंतर्गत विषयाध्यापक, कक्षाध्यापक स्माइल प्रभारी तथा संस्था प्रधान के दायित्व एवं महत्वपूर्ण प्रपत्र

  • स्माइल 3.0 कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन शिक्षा विभाग राजस्थान के द्वारा प्रातः 8:00 बजे शिक्षण सामग्री विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी जाती है!
  •  इसमें कक्षा एक से कक्षा 12 तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन अध्ययन सामग्री, ग्रहकार्य तथा क्विज प्रतियोगिता आदि शामिल होती है
  •  शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा स्पष्ट किया गया है विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम स्माइल कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले ग्रह कार्य तथा क्विज प्रतियोगिता के आधार पर जारी किया जाएगा 
  • स्माइल कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों के दायित्व इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं :-
विषय अध्यापक के दायित्व :-
  • विषय अध्यापक प्रतिदिन कम से कम चार से पांच विद्यार्थियों के अभिभावकों से समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे और उसका विवरण निर्धारित फॉर्मेट में दर्ज करेंगे !
  • विषय अध्यापक प्रतिदिन व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित होने वाले संदेश को संबंधित कक्षा ग्रुप में भेजेंगे !
  • प्रत्येक सोमवार तथा बुधवार को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के लिए गृह कार्य की वर्कशीट विद्यार्थियों तक पहुंचाएगा !
  • जिन विद्यार्थियों के पास डिजिटल पहुंच नहीं है उनको शिक्षक अगले दिन घर पर जाकर गृह कार्य वर्कशीट उपलब्ध कराएगा !
  • कक्षा एक से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए गृह कार्य वर्कशीट केवल सोमवार को आएगी !
  • प्रत्येक शिक्षक शनिवार को आने वाली क्विज प्रतियोगिता प्रत्येक विद्यार्थी से करवाएगा !
  • गृह कार्य तथा क्विज प्रतियोगिता का रिकॉर्ड कक्षा अध्यापक को उपलब्ध करवाएगा जोकि विद्यार्थी के पोर्टफोलियो में रखी जाएंगी !
  • प्रत्येक विषय अध्यापक गृह कार्य तथा क्विज प्रतियोगिता की सूचना नीचे दिए गए फॉर्मेट में कक्षा अध्यापक को उपलब्ध करवाएगा !

कक्षा अध्यापक के दायित्व :-                                 
  • कक्षा अध्यापक निर्धारित प्रपत्र में साप्ताहिक आधार पर  विद्यार्थियों के गृह कार्य तथााााा क्विज प्रतियोगिता के रिकॉर्ड को संधारित करेगा !
  • कक्षा अध्यापक का दायित्व है कि साप्ताहिक आधार पर अपनी शाला दर्पण विंडो से प्रत्येक विद्यार्थी के रिकॉर्ड को दर्ज करें !
  • कक्षा अध्यापक निर्धारित फॉर्मेट में महीने के अंत में स्माइल प्रभारी को आवश्यक सूचना नीचे दिए गए प्रपत्र के अनुसार उपलब्ध करवावे :-


  • स्माइल प्रभारी के दायित्व :-                                         
  • इस्माइल प्रभारी प्रत्येक माह के अंत में समस्त कक्षा अध्यापकों से विद्यार्थियों के गृह कार्य तथा क्विज प्रतियोगिता के संबंध में सूचना निर्धारित प्रपत्र में एकत्रित करेगा !         
  • इसके बाद स्माइल प्रभारी इस सूचना को संस्था प्रधान को उपलब्ध करवाएगा !  
  • स्माइल प्रभारी सूचना के प्रपत्र :-




  • यूट्यूब वीडियो का लिंक :-
  • स्माइल 30 कार्यक्रम के संबंध में विषय अध्यापक कक्षा अध्यापक तथा स्माइल प्रभारी के कर्तव्य दायित्व एवं निर्धारित प्रपत्र के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते हैं 
  • वीडियो के माध्यम से सहायता लेने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें जहां पर आपको कक्षा अध्यापक विषय अध्यापक तथा स्माल प्रभारी के दायित्व के बारे में सरल भाषा में समझाया गया है:- 




कोई टिप्पणी नहीं

यदि आपकी कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं