ePrivacy and GPDR Cookie Consent by Cookie Consent Pre Deled Exam 2021 Instructions for Exam Center/प्रश्न पत्र हल कैसे करें सामान्य दिशा निर्देश - GYANDHARA HARSOLI ( ज्ञानधारा हरसौली )

Breaking News

प्री बीएसटीसी परीक्षा 2021 का विज्ञापन जारी, 09 जून 2021 से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, सितंबर में हो सकती है परीक्षा,बीएसटीसी की संपूर्ण जानकारी के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें CLICK HERE प्री बीएसटीसी परीक्षा 2021 की संपूर्ण जानकारी के लिए बीएसटीसी की अधिकृत वेबसाइट पर ही विजिट करें प्री बीएसटीसी 2021 अधिकृत वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- CLICK HERE पीटीईटी 2021 परीक्षा हेतु आवेदन की तिथि एक बार फिर 20 जून तक बढ़ा दी गई है पीटीईटी की अधिकृत वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें :- CLICK HERE

Pre Deled Exam 2021 Instructions for Exam Center/प्रश्न पत्र हल कैसे करें सामान्य दिशा निर्देश

 

परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण अनुदेश

(Important insturction for Examinees)

 

नोट: परीक्षा केन्द्र पर मुद्रित अथवा हस्तलिखित सामग्री, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ अथवा किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रिक / इलैक्ट्रॉनिक उपकरण का परीक्षार्थी द्वारा अपने साथ लाया जाना सख्त वर्जित है ।


1. कृपया अपने विनिर्दिष्ट स्थान पर ही बैठना सुनिश्चित करें।

      Please ensure occupying the seat allotted to you.

 

2. उत्तर पत्रक के सामने के ऊपरी भाग की सूचनाएं बॉलपॉइन्ट पेन से ही भरें।

Fill in all entries of the upper portion of the front page of your O.M.R. Answer Sheet with ballpoint pen.

 

3. उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़कर सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर वाले पूरे गोले को काले बॉलपॉइन्ट पेन द्वारा गहरा काला कर दें।

Read the instructions mentioned on the OMR Answer Sheet carefully and answer questions by darkening well the relevant circle/ovals corresponding to the questions by a balck ballpoint pen.

 

4. प्रश्न पत्र पुस्तिका के फ्लैप को काटिए, पिनों को मत खोलिये ।

   Cut the flaps of the Question Paper Booklet. Do not remove the pins.

 

 

5. उत्तर पत्रक पर वाँछित सूचना के अतिरिक्त कुछ भी न लिखें।

 

Do not write anything on O.M.R. Answer Sheet except the required information.

 

6. कृपया सुनिश्चित करें कि अपने अपने उत्तर पत्रक पर प्रश्न पत्र का क्रमांक एवं सिरीज सही लिखे है तथा सम्बन्धित गोले भी उसी के अनुरूप काले / गहरे किये हैं।

 

Please ensure that the serial number and series of your Question Paper Booklet have been correctly filled in by you on your O.M.R. Answer Sheet as well as relevant circle darkened by you.

 

7. कृपया देख लें कि प्रश्न पत्र पुस्तिका में कोई पृष्ठ खाली, फटा हुआ अथवा गायब तो नहीं है तथा किसी भी पृष्ठ की पुनरावृत्ति तो नहीं है। यदि कोई त्रुटि है तो तुरन्त वीक्षक को सूचित करें।

Please ensure that there are no blank/torn/missing pages in the Question Paper Booklet and no repetition of pages is there. In case of any discrepancy report immediately to invigilator.

 

8. प्रश्न पत्र पुस्तिका के ऊपरी भाग पर अपना अनुक्रमांक एवं ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक संख्या अंकित कर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करें।

 

Write your roll number and OMR Answer Sheet number on the top of your Question Paper Booklet and mark your signature at the place specified.

 

9. ओ.एम.आर उत्तर पत्रक पर विनिर्दि ट स्थान पर अपने हस्ताक्षर करें ।

Mark your signature on the O.M.R Answer Sheet at the place provided.

 

10. परीक्षा के दौरान किसी भी समय परीक्षार्थियों की तलाशी ली जा सकती है।       Examinees can be checked at any time during the examination.

 

11. प्रश्न पत्र के सम्बन्ध में यदि कोई शिकायत हो तो परीक्षार्थी परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात केन्द्राधीक्षक को लिख कर दें।

 

If there is any complaint regarding question in the Q.P.B., the candidates may give the same in writing to Centre Superintendent after the examination is over.

 

12 किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा की निर्धारित अवधि समाप्त होने से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

No examince will be allowed to leave the examination hall till the examination is over. |

 

13. परीक्षार्थी परीक्षा समाप्ति के पश्चात ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक एवं प्रश्न पत्र पुस्तिका वीक्षक को सुपुर्द करने के बाद ही परीक्षा कक्ष छोड़ेंगे ।

Examinees will leave the examination hall aftr handing over the OMR Answer Sheets & Question Paper Booklets to the invigilator.

 

परीक्षा पद्धति

 

1. प्रश्न पत्र संरचना :-

 

• प्रश्न पत्र की संरचना निम्न प्रकार है:

 


2. अंक भार (Weightage of Marks) :

 

● Question Paper Boollet में कुल 200 बहुवैकल्पिक प्रश्न (Multiple Choice Type Questions ) होंगे। प्रश्न पत्र पुस्तिका चार खण्डों (अ.ब.सद) में विभक्त होगी। सभी प्रश्नों के अंक समान हैं। प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का है। भाग 'स' के उत्तरों का मूल्यांकन 3 से 0 अंकों के स्केल पर होगा अर्थात प्रत्येक प्रश्न के उत्तर 3, 2, 1 या 0 अंक के होंगे।

 

किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं होगा (No negative marking will be there

 

·       खण्ड 'द' तीन उप खण्डों ( अंग्रेजी, हिन्दी अथवा संस्कृत) में विभाजित होगा। परीक्षार्थी को अंग्रेजी के प्रश्न 151 से 170 तक करना अनिवार्य है। हिन्दी एवं संस्कृत में से किसी एक विषय के प्रश्न 171 से 200 तक हल करने हैं।

 

·       . परीक्षार्थियों को खण्ड 'द' के प्रश्नों का हल इस प्रकार करना है:

 


3. प्रश्नों का उत्तर देना:

 

परीक्षार्थी उन्हें दिये जाने वाले ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक (O.M.R. Answer Sheet ) में ही प्रश्नों के उत्तर देंगे । उत्तर के विकल्प के रूप में A,B,C,D छपा रहेगा। परीक्षार्थी को प्रश्न पढ़ कर प्रश्न संख्या के अनुसार सही विकल्प के गोले को ही गहरा काला करना है। अन्य स्थान को काला करने या A, B, C, D लिखने पर O.M.R. Answer Sheet का मूल्यांकन नहीं हो सकेगा। उत्तर देने के गलत तरीके के लिए परीक्षार्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे जिस प्रकार का दण्ड, जो उचित समझा जावे, दिया जावेगा।

 

4. अन्य निर्देश:

 

• परीक्षार्थी परीक्षा में बैठने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि वे नियमानुसार परीक्षा के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता व पात्रता की तमाम शर्तें पूरी करते हैं। इस परीक्षा हेतु अपात्र पाए जाने की स्थिति में अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता परीक्षा में उत्तीर्ण होने / चयन होने के बावजूद भी निरस्त कर दी जाएगी। परीक्षा केन्द्र परिवर्तन का कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 

किसी कारणवश (चाहे अस्वस्थता का कारण ही क्यों ना हो) परीक्षा में अनुपस्थित रहने की स्थिति में परीक्षा शुल्क नहीं लौटाया जा सकेगा और न ही भविष्य में आयोजित होने वाली किसी परीक्षा के लिए सुरक्षित रखा जा सकेगा। परीक्षार्थी को केन्द्राधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना अनिवार्यतः करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर

 

अथवा परीक्षा केन्द्र पर किसी प्रकार का अनुचित व्यवहार करने पर उसे परीक्षा से निष्कासित करने

 

अथवा अन्य किसी प्रकार का दण्ड, जो उचित समझा जावे दिया जावेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं

यदि आपकी कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं