ePrivacy and GPDR Cookie Consent by Cookie Consent उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2021/कक्षा 11 तथा 12 हेतु/विद्यालय में फॉर्म होंगे जमा/post matric scholarship 21 - GYANDHARA HARSOLI ( ज्ञानधारा हरसौली )

Breaking News

प्री बीएसटीसी परीक्षा 2021 का विज्ञापन जारी, 09 जून 2021 से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, सितंबर में हो सकती है परीक्षा,बीएसटीसी की संपूर्ण जानकारी के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें CLICK HERE प्री बीएसटीसी परीक्षा 2021 की संपूर्ण जानकारी के लिए बीएसटीसी की अधिकृत वेबसाइट पर ही विजिट करें प्री बीएसटीसी 2021 अधिकृत वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- CLICK HERE पीटीईटी 2021 परीक्षा हेतु आवेदन की तिथि एक बार फिर 20 जून तक बढ़ा दी गई है पीटीईटी की अधिकृत वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें :- CLICK HERE

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2021/कक्षा 11 तथा 12 हेतु/विद्यालय में फॉर्म होंगे जमा/post matric scholarship 21

 *वर्तमान सत्र- 2021-22 के उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन हेतु महत्त्वपूर्ण सूचना :-✍️👇👇📃📃*

 


*🎀 समाज कल्याण विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा कक्षा 11 एवं 12 में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। इसे पोस्ट मैट्रिक या उत्तर मेट्रिक छात्रवृति कहते है।🎀✍👇*

 

*उत्तर मैट्रिक छात्रवृति:-👇👇*

 

🎀 राज्य सरकार के आदेशानुसार कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उत्तरमैट्रिक छात्रवृति दी जाती है। वर्तमान सत्र- 2021-22 के उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 11और 12) के आवेदन फॉर्म प्रारंभ हो चुके है जिसकी अंतिम तिथि 16.08.2021 है । इस बार ये छात्रवृत्ति के आवेदनों की प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है। इस वर्ष छात्र/छात्रा किसी के भी आवेदन फॉर्म ई-मित्र पर नहीं भरे जायेंगे। ये आवेदन फॉर्म बालक/बालिका के अध्ययनरत विद्यालय स्तर से शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भरे जायेंगे।

अतः सभी पात्र बालक/बालिका इस योजना हेतु निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरकर निम्न दस्तावेजों के साथ नियत अंतिम तिथि 16.08.2021 से पूर्व विद्यालय में सम्बन्धित कक्षा अध्यापक को जमा करवाना सुनिश्चित करें । उसके बाद विद्यालय में प्राप्त पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदनों को शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यालय स्तर से ऑनलाइन किया जायेगा । जिसके साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करें ।

 *आवश्यक दस्तावेज :-📃📃*

1. पूर्व कक्षा की मार्कशीट (अंकतालिका/क्रमोन्नत प्रमाण पत्र) की फ़ोटो कॉपी

2. परिवार का जन आधार/भामाशाह कार्ड (सबसे महत्त्वपूर्ण दस्तावेज) की फ़ोटो कॉपी

3. जन आधार कार्ड से लिंक विद्यार्थी/माता की बैंक खाता पासबुक की फोटो कॉपी

4. विद्यार्थी स्वयं के आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी

5.जाति प्रमाण पत्र (केवल नवीन प्रवेश विद्यार्थी के लिए) की फ़ोटो कॉपी

 

6. निर्धारित प्रारूप में आय प्रमाण पत्र का स्वघोषणा पत्र (माता पिता या संरक्षक द्वारा वार्षिक आय के साथ भरा जायेगा , जो आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न है।)

 *नोट :-* *किसी भी राजपत्रित अधिकारी/नोटेरी से आय प्रमाण पत्र अलग से बनवाने की आवश्यकता नहीं है।*

7. पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन फॉर्म

 

8. विद्यार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो एक

इन 8 दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म को शीघ्र ही अपने विद्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें जिससे सभी विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के फॉर्म समय पर पूर्ण रूप से ऑनलाइन भरकर अंतिम तिथि से पूर्व Submit कर एक साथ लॉक किये जा सके। धन्यवाद!

*NOTE :-*

उत्तर मैट्रिक छात्रवृति आवेदन फॉर्म की *अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021* है। कोई भी विद्यार्थी अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करें तथा जल्दी ही अपने आवेदन फॉर्म अपने विद्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें।

🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀

कोई टिप्पणी नहीं

यदि आपकी कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं