ePrivacy and GPDR Cookie Consent by Cookie Consent निष्ठा पाठ्यक्रम मॉड्यूल एंट्री कैसे करें /entry on nishtha module/दीक्षा एप से निष्ठा पाठ्यक्रम मॉड्यूल में कैसे जाएं - GYANDHARA HARSOLI ( ज्ञानधारा हरसौली )

Breaking News

प्री बीएसटीसी परीक्षा 2021 का विज्ञापन जारी, 09 जून 2021 से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, सितंबर में हो सकती है परीक्षा,बीएसटीसी की संपूर्ण जानकारी के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें CLICK HERE प्री बीएसटीसी परीक्षा 2021 की संपूर्ण जानकारी के लिए बीएसटीसी की अधिकृत वेबसाइट पर ही विजिट करें प्री बीएसटीसी 2021 अधिकृत वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- CLICK HERE पीटीईटी 2021 परीक्षा हेतु आवेदन की तिथि एक बार फिर 20 जून तक बढ़ा दी गई है पीटीईटी की अधिकृत वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें :- CLICK HERE

निष्ठा पाठ्यक्रम मॉड्यूल एंट्री कैसे करें /entry on nishtha module/दीक्षा एप से निष्ठा पाठ्यक्रम मॉड्यूल में कैसे जाएं

 निष्ठा पाठ्यक्रम मॉड्यूल एंट्री कैसे करें /entry on nishtha module/दीक्षा एप से निष्ठा पाठ्यक्रम मॉड्यूल में कैसे जाएं

प्रिय बंधुओं !

शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा गत सत्र में प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए निष्ठा पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई थी ! इसके महत्व को समझते हुए शिक्षा विभाग के द्वारा इस सत्र में वरिष्ठ अध्यापक व्याख्याता तथा संस्था प्रधानों के प्रशिक्षण के लिए भी इस कोर्स को तैयार किया है ! निष्ठा के अंतर्गत कुल 13 मॉड्यूल है जिनमें से प्रत्येक शिक्षक को 12 सामान्य मॉड्यूल तथा एक विषय गत मॉड्यूल होगा !

अगस्त माह के प्रशिक्षण मॉड्यूल :-

प्रत्येक वरिष्ठ अध्यापक व्याख्याता तथा संस्था प्रधान को अगस्त माह के अंतर्गत निम्न तीन मॉडलों के अंतर्गत प्रशिक्षण करना अनिवार्य है ! जिन साथियों को अपने दीक्षा एप में यह प्रशिक्षण का मॉडल नहीं दिख रहा है वह नीचे दिए गए लिंक के अनुसार क्लिक कर अपने पाठ्यक्रम के मॉड्यूल से दीक्षा एप पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे !इसके लिए जरूरी है कि आप पहले दीक्षा एप इंस्टॉल करके और उसमें स्टेट लॉगिन के माध्यम से लॉगिन हो जाएं ! इसके बाद निम्न अनुसार अपने मोड ऊपर क्लिक करें और सीधा दीक्षा है पर जाकर ट्रेनिंग करें :-

प्रथम मॉड्यूल :-

हिंदी माध्यम से प्रशिक्षण करने वाले प्रशिक्षणार्थी अपने प्रथम मॉड्यूल “ पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा “ मैं प्रशिक्षण करने के लिए सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें :- प्रशिक्षण हेतु यहां क्लिक करें

अंग्रेजी माध्यम से प्रशिक्षण करने वाले प्रशिक्षणार्थी अपने प्रथम मॉड्यूल “ curriculum and inclusive classroom “ मैं प्रशिक्षण करने के लिए सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें :- click here for training module

द्वितीय मॉड्यूल :-

हिंदी माध्यम से प्रशिक्षण करने वाले प्रशिक्षणार्थी अपने द्वितीय मॉड्यूल “ पठन-पाठन और मूल्यांकन में सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकी की भूमिका “ मैं प्रशिक्षण करने के लिए सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें :- द्वितीय मॉड्यूल हेतु यहां क्लिक करें

अंग्रेजी माध्यम से प्रशिक्षण करने वाले प्रशिक्षणार्थी अपने द्वितीय मॉड्यूल “ ICT in teaching learning assessment ‘ मैं प्रशिक्षण करने के लिए सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें :- click here for 2nd module

तृतीय मॉड्यूल :-

हिंदी माध्यम से प्रशिक्षण करने वाले प्रशिक्षणार्थी अपने तृतीय मॉड्यूल “ शिक्षार्थियों के समग्र विकास के लिए व्यक्तिगत तथा सामाजिक गुणों का विकास “ मैं प्रशिक्षण हेतु सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें :- तृतीय मॉडल प्रशिक्षण हेतु यहां क्लिक करें

अंग्रेजी माध्यम से प्रशिक्षण करने वाले प्रशिक्षणार्थी अपने तृतीय मॉड्यूल “ personal social qualities for holistic development “ मैं प्रशिक्षण हेतु सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें :- click here for 3rd module

आवश्यक दिशा निर्देश :-

दीक्षा एप में स्टेट लॉगिन से ( स्वयं की शाला दर्पण आईडी से ) कोर्स प्रारंभ करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर सीधा क्लिक करें !

उपर्युक्त तीनों कोर्स हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम में 1 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक उपलब्ध रहेंगे !

महत्वपूर्ण जानकारी :-

यदि किसी शिक्षक द्वारा पहले से ही दीक्षा पर ई-मेल / मोबाइल के माध्यम से लॉग इन किया हुआ है तो एप पर लॉगआउट करके Log in with State System के माध्यम से लॉग इन करने के बाद मर्ज ऑप्शन की सहायता से OTP से वेरीफाई करते हुए मर्ज करें 1

 

प्रत्येक पाठ्यक्रम में प्रति माह 1 से 20 तारीख तक अनिवार्य रूप से नामांकन करें तथा निर्धारित अवधि में समस्त 13 पाठ्यक्रम पूर्ण करें ।

 

| प्रत्येक शिक्षक द्वारा समस्त 13 मोड्यूल (12 सामान्य + 1 विषयगत शिक्षाशास्त्र) का प्रशिक्षण लिया जाना आवश्यक है ।

 

प्रत्येक पाठ्यक्रम के अंत में वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन प्रश्नोत्तरी दी जायेगी. तीन प्रयासों में अंतिम मूल्यांकन में 70% अथवा अधिक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थी को सहभागिता प्रमाण पत्र 0-10 दिन की अवधि में ऑनलाइन प्राप्त होगा ।

 

| संपूर्ण 13 मोड्यूल पूर्ण किये जाने के उपरान्त ही प्रशिक्षण पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी होगा ।

 

| सामान्य मोड्यूल लगभग 3-4 घंटे तथा विषयगत मोड्यूल को 24-25 घंटे की अवधि में पूर्ण किया जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

यदि आपकी कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं